बेसिक विद्यालयों में शिक्षक पदोन्नति के लिये काउंसलिंग सम्पन्न

जौनपुर। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर में कार्यरत सहायक शिक्षकों के पदोन्नति के कार्यवाही हेतु कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रांगण में काउंसलिंग आयोजित की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने वार्ता के क्रम में बताया कि सहायक शिक्षकों की पदोन्नति ग्रामीण क्षेत्रों में 424 शिक्षकों एवं नगर क्षेत्र हेतु 21 शिक्षकों की की जानी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रांगण में पदोन्नति की काउंसलिंग किये जाने हेतु 10 टेबल स्थापित किए गए थे। पदोन्नति की काउंसलिंग सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जलवायु में नमी एवं भीषण शीतलहर के दृष्टिगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई। पदोन्नति के साथ 12460 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया एक साथ गतिमान होने के कारण पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल सहायक शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की कार्यवाही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद एवं उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में निहित प्राविधानों के तहत पृथक से निर्गत आदेश के क्रम में पूर्ण की जाएगी।

Related

जौनपुर 8881170637385427957

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item