मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है श्रीमद्भागवत कथा: हिमेश शास्त्री

श्रीमद्भागवत कथा का हुआ आयोजन

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छताईं कला गांव में शीतला प्रसाद सिंह के निवास पर आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथावाचक हिमेश शास्त्री महाराज के श्रीमुख से ज्ञान, भक्ति एवं वैराग्य के अद्भुत संगम में श्रोता डुबकी लगाकर सराबोर हो गए। लोगों के हृदय और मन मस्तिष्क पर भक्ति रस का पान करके लोग भगवान श्री कृष्ण के रंग में रंग गए। शास्त्री जी ने सत्संग की महिमा का बखान करते हुए कहा कि सत्संग का प्रभाव मानव जीवन में बड़े परिवर्तन लाता है। सत्संग से जीवन जीने का दृष्टिकोण ही बदल जाता है। उन्होंने कहा कि सत्संग के प्रभाव से कड़वा बोलने वाला कौवा भी हंस बन जाता है अर्थात वह दुर्गुणों को त्यागकर सद्गुणों से युक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि हर युग में सत्संग की महिमा रही है। सात्विक आहार से हमारा मन मस्तिष्क भी सात्विक गुणों से युक्त हो जाता है। श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य के मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है। मुख्य आयोजक शीतला प्रसाद सिंह व सत्येंद्र सिंह ने उपस्थित सभी के प्रति आभार जताया। उन्होंने आध्यात्मिक आनन्द की प्राप्ति के लिए क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील की। इस अवसर पर नीतेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, अजय सिंह, दीपक सिंह, चतुर्भुज सिंह, राजेश पासवान, आनन्द राजभर, सतई यादव, धीरेंद्र कुमार सिंह, अजय सिंह, वीरेंद्र मौर्य, पारस नाथ मौर्य, श्रीनाथ मौर्य, अमन सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2117771009947416458

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item