नगर पंचायत द्वारा सड़क के किनारे कूड़ा फेकवाये जाने से राहगीर परेशान

 

कूड़ा स्थल के पास बस्ती के लोग भीषण बदबू के बीच रहने को दिख रहे विवश

जौनपुर। जिले के कचगांव नगर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत कार्यालय के समीप स्थित सम्पर्क मार्ग के किनारे नगर पंचायत द्वारा बाजार का कूड़ा कचरा फेके जाने से इस सम्पर्क मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीर कूड़े के बदबू से परेशान है। उपरोक्त समस्या का निराकरण करने की बजाये नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभी जिम्मेदार लोग पूरी तरह से कुम्भकर्णी निद्रा में लीन पड़े हुए हैं। मालूम हो कि नगर पंचायत में कचरा स्थल न होने के कारण हर दिन कस्बे से निकलने वाले कूड़ा कचरों को निर्माणाधीन पंचायत कार्यालय के समीप स्थित सम्पर्क मार्ग के किनारे फेका जाता है। कूडा निस्तारण की व्यवस्था न होने के कारण सड़क के किनारे फेका गया कूड़ा-कचरा सड़क पर आ जाता है कि जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर पंचायत द्वारा जहां पर हर दिन कूड़ा फेंका जाता है, वहां पर बस्ती है,जिसमें रहने वाले लोग कूड़े की बदबू से परेशान है। 

उक्त प्रकरण की ओर क्षेत्रवासियों ने विभागीय लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र सड़क पर फैले कूड़े कचरें को हटवाने तथा कूडा निस्तारण कराने की मांग की है।

Related

डाक्टर 703211940464534054

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item