मुख्य अभियन्ता वाराणसी ने जौनपुर के अधिकारियों संग की बैठक

 


मुख्य अभियन्ता वाराणसी ने जौनपुर के अधिकारियों संग की बैठक

जौनपुर। मुख्य अभियन्ता वाराणसी क्षेत्र द्वितीय मुकेश गर्ग ने जौनपुर दौरे के दौरान विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय जौनपुर कार्यालय में बैठक किया। इस दौरान आगामी ग्रीष्म काल में अनवरत विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्य योजना निर्मित कर बिज़नेस प्लान में सम्मिलित करने बावत निर्देशित किया। साथ ही अधिभारित पावर परिवर्तकों का विवरण एकत्रित कर क्षमता वृद्धि हेतु निर्देशित करते हुए परिवर्तकों का रख-रखाव सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि समस्त विद्युत उपकेन्द्रों का ग्रीष्म काल मे लिये गये अधिकतम भार के मुताबिक आवश्यकतानुसार उपकरणों का नवीनीकरण/मरम्मत सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता वाराणसी क्षेत्र द्वितीय कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता अभिषेक श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय जौनपुर अनिल कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय जौनपुर दिग्विजय सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड मछ्लीशहर राम सनेही, अधिशासी अभियन्ता विद्युत परीक्षण खण्ड द्वितीय जौनपुर दूधनाथ प्रसाद, अवर अभियंता मछ्लीशहर अभिषेक केसरवानी सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी मनीष कुमार प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय मुख्य अभियन्ता वाराणसी क्षेत्र द्वितीय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Related

जौनपुर 7540598980963444184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item