14 सौ से अधिक कर्मचारियों ने किया मतदान
https://www.shirazehind.com/2024/05/14.html
जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के मतदान को लेकर भी व्यवस्था किया है। जिसके तहत मतदान के दिन जो शासकीय कर्मचारी व अधिकारी निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात रहेंगे उनको भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गयी है। जिसके क्रम में 15 मई से 19 मई 2024 तक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा वोटर फेसिलिटेशन सेन्टर पर निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी/अधिकारी के द्वारा पोस्टल बैलेट से द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान मतदान कराया जा रहा है। आज 1418 अधिकारियों/कार्मिको द्वारा प्रशिक्षण के दौरान मतदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में कुल 15 कार्मिक अनुपस्थित, द्वितीय पाली कुल 24 कार्मिक, कुल 39 अनुपस्थित रहे। जिसमें पीठासीन अधिकारी 07 अनुपस्थित, मतदान अधिकारी प्रथम 03 कार्मिक, मतदान अधिकारी द्वितीय 13 कार्मिक मतदान अधिकारी तृतीय के 16 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षण के दौरान निरीक्षण किया गया। उन्होंने समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया कि जिन कार्मिकों को प्रशिक्षण के दौरान समस्या आ रही है वे 15 मई से 19 मई तक प्रशिक्षण दिवस में किसी भी दिन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
जनपद में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन, 73-जौनपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सी०बी० बलात, 74-मछलीशहर श्रीमती के0 लीलावती, पुलिस प्रेक्षक देवव्रत दास, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की उपस्थिति में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा एनआईसी में किया गया।
मतदान कार्मिकों का पार्टीवार विधानसभावार प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 से 19 मई 2024 तक तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में आयोजित किया गया है।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि समय से संबंधित कार्मिकों को ड्यूटी प्राप्त कराते हुए प्राप्ति रसीद कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक/जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। पार्टीवार समस्त कार्मिकों को प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण तिथि को आधे घंटे पूर्व पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा जिसमें पार्टी के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। अनुपस्थिति की स्थिति में उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।