अनफिट स्कूली वाहनों के विरूद्ध चला विशेष चेकिंग अभिया,8 स्कूली वाहनों पर हुई कार्यवाही
https://www.shirazehind.com/2025/07/8.html
जौनपुर। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर 1 से 15 जुलाई तक स्कूली वाहनों के प्रति विशेष चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के अनुपालन में 2 जुलाई को स्कूली वाहनों के विरूद्ध सघन जॉच की गयी। मानक के अनुरूप न पाये जाने वाले 8 स्कूली वाहनों का चालान/बन्द की कार्यवाही की गयी। उक्त के साथ जनपद के समस्त स्कूल प्रबन्धकों एवं वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया कि वाहनों को मानक के अनुरूप कराकर ही संचालन किया जाय। इस अवसर पर समस्त प्रवर्तन कार्मिक, यातायात निरीक्षक सुशील मिश्र सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।