ब्योरा तैयार करने का बताया तरीका
https://www.shirazehind.com/2014/04/previousnext.html
जौनपुर : जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को मंगलवार कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन खर्च का ब्योरा तैयार करने का तरीका बताया गया।
जौनपुर के सामान्य प्रेक्षक रितेश चौहान, व्यय प्रेक्षक विजयंत सिंह, मछलीशहर के सामान्य प्रेक्षक अटल डल्लू, व्यय प्रेक्षक यशोवर्धन पाठक ने सभी प्रतिनिधियों को व्यवहारिक तकनीकी जानकारी दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि सभाओं की अनुमति एआरओ से 48 घटे पहले आवेदन करने पर 24 घटे के अन्दर मिल जाएगी। सभी सभाओं की वीडियोग्राफी भाषण समाप्ति के 6 घटे के भीतर प्रत्याशी द्वारा एआरओ को सीडी देना अनिवार्य है। स्टार प्रचारकों के जनसभाओं की अनुमति प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 6 मई के बाद बीआरपी इं.कालेज प्रागण में सभा की अनुमति नहीं दी जायेगी। 12 मई को प्रात: 6 बजे पार्कपोल के लिए सभी एजेण्टों की उपस्थिति अनिवार्य है। प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही प्रचार किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने सभी प्रत्याशियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। व्यय अनुवीक्षण सेल प्रभारी संजय कुमार ने चुनाव व्यय लेखा से संबंधित बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया तथा चलचित्र के माध्यम से अवलोकन कराया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम ने भी आवश्यक जानकारी दिया।