जौनपुर पुलिस ने पकड़ा छः ड्रम अल्कोहल
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_2062.html
जौनपुर जिले की लाइन बाजार थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने लोकसभा चुनाव में बाटने के लिए मऊ ले जायी जा रही 6 ड्रम अल्कोहल के साथ चार लोगो को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार इस अल्कोहल के माध्यम से तीन गुना शराब तैयार किया जाता है । यदि इसके मिलाने में जरा से गलती हुई तो यही शराब ज़हरीली हो जाती है ।
जौनपुर पुलिस को कल देर रात सूचना मिला कि जौनपुर के रस्ते से एक पिकअप जीप में लादकर छः ड्रम अल्कोहल मऊ ले जाया रहा है । सूचना मिलते ही लाइन बाजार थाना और क्राइम ब्रांच की टीम ने नईगंज स्थित एक ट्रांसपोर्ट पर घेरा बंदी कर पिकअप सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया । पकडे गए बदमाशो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है ।