मोदी पीएम हुए तो देश में बहेगी खून की दरिया : स्वामी प्रसाद
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_9002.html

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या आज जौनपुर प्रत्याशी सुभाष पाण्डेय के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को सम्बोद्यित किया। स्वामी प्रसाद नें सपा भाजपा और काग्रेस पर जमकर बरसते हुए कहा कि वर्तमान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुण्डो माफियाओं के आगे नतमस्तक हो चुके है जिसके कारण प्रदेश में एक दिन में सौ से डेढ़ सौ हत्याएं हो रही है और डेढ़ सौ लेकर दो सौ तक महिलाओं के साथ रेप किया जा रहा है। कांग्रेस को भष्टाचारी की संज्ञा देते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार की प्रतिस्पर्धा हुई कसी ने करोड़ो का घोटाला किया तो किसी ने अरबों का गोलमाल किया।
बसपा नेता ने नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नरेन्द्र मोदी आसिन हो गये तों देश में खून की नदियां बहेगी हर तरफ हिन्दू मुसलिम दंगे होगे।