
जौनपुर : 74 जौनपुर लोकसभा चुनाव का सियासी ताप दिनों दिन बढ़ रहा है। मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी एड़ी-चोटी एक कर दिए है। इसके लिए वाहन और लाउडस्पीकर की अनुमति भी ले रहे हैं, किंतु 11 उम्मीदवार ऐसे है जो पैदल ही बगैर शोर के प्रचार कर रहे है। जी हां यह हम नहीं सरकारी आंकड़े बोल रहे हैं जिसके आधार पर यह उम्मीदवार अब तक वाहन और लाउडस्पीकर की अनुमति ही नहीं लिए है। जिसे देखने के बाद कई सवाल उठ रहा है।
सरकारी आंकड़े के मुताबिक 21 प्रत्याशियों में से अब तक 10 उम्मीदवारों ने 147 वाहनों की अनुमति ली है। जिसमें सबसे ज्यादा निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह ने 38 वाहनों की अनुमति ली। इसके अलावा भाजपा के केपी सिंह ने 30, सपा के पारसनाथ यादव ने 18, आम आदमी पार्टी के डा.केपी सिंह ने 16, बसपा के सुभाष पांडेय ने 12, कांग्रेस के रवि किशन ने 11, ओलमा कौंसिल के शहाबुद्दीन ने 10, शिवसेना के गुलाब दुबे ने 6, बहुजन मुक्ति पार्टी के अनुपति राम यादव और पीस पार्टी के सरफराज ने तीन-तीन वाहनों की अनुमति ली है। इसके साथ ही उक्त सभी ने मिलकर 57 लाउड स्पीकर लगाकर प्रचार करने की अनुमति ली है।