
जौनपुर : तिलकधारी इंटर कालेज के बलरामपुर सभागार में मंगलवार को प्रधानाचार्यो की बैठक हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरुकता अभियान चलाने और चुनाव में सहयोग का आह्वान किया।
उन्होंने पैरामिलेट्री फोर्स व पीएसी के रुकने के लिए अधिग्रहीत किए गए विद्यालयों में शौचालय, स्नानागार, बिजली, पेयजल आदि की बारे में समीक्षा किया। बताया कि कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी डीपीआरओ को दी गई है। प्रधानाचार्यो को निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में बूथ बनाए गए हैं वहां रैंप बनवा दिया जाए।
डीआईओेस ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाने और चुनाव में भरपूर सहयोग का आह्वान किया। कठिनाइयों के बारे में पूछने पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने बताया कि जिन विद्यालयों में फोर्स रुकी है वहां के भी शत-प्रतिशत शिक्षकों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। सभी परिचारकों व चौकीदार न रहने पर पैरामिलेट्री फोर्स व पुलिस-पीएसी के जवानों को व्यवस्था कौन देगा। मांग किया कि कम से कम दो परिचारकों को ड्यूटी से मुक्त किया जाए। डीआईओएस ने कहा कि जिलाधिकारी से इस समस्या पर वार्ता की जाएगी। अंत में चुनाव ड्यूटी का भी वितरण किया गया।
बैठक में सीओ सिटी, उप जिला विद्यालय निरीक्षक राम हुजूर प्रसाद, प्रधानाचार्य डा.वीरेंद्र प्रताप सिंह, डा.उदयराज सिंह, डा.अखिलेश पांडेय, डा.सुभाष सिंह, सरिता सिंह, अनिल उपाध्याय, डा.जंग बहादुर सिंह, शिक्षक नेता डा.राकेश सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, डा.रणजीत सिंह, गजराज सिंह आदि मौजूद थे।