
जलालपुर (जौनपुर) : चुनाव के चलते टोल टैक्स पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है जिसके चलते व्यापारियों व यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है हालांकि उक्त स्थान पर हो रहे चेकिंग में पुलिस को सफलता भी मिली है।
जौनपुर-वाराणसी मार्ग स्थित जलालपुर बाजार के समीप टोल टैक्स के लिए बैरियर लगाया गया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उक्त स्थान पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया। सघन चेकिंग अभियान होने के कारण अक्सर जाम लग जा रहा है। जिससे सफर कर रहे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।