यात्रियों के बीच चलाया हस्ताक्षर अभियान
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_448.html
जौनपुर। मतदाता जागरूता अभियान के तहत मंगलवार को युवा जाग्रतम पाप नाशनम के बैन तले युवा समाजसेवी नीरज श्रीधर के नेतृत्व में चल रहे हस्ताक्ष अभियान के अंतिम दिन हस्ताक्षर अभियान जौनपुर जंक्शन पर चलाया गया जिसमें गोदान एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियों के यात्रियों ने अपनी सहभागिता की। इस अवसर पर यात्रियों को मत देने का मलाल रहा और बताया किरो रोटी के लिए ऐसा करना पड़ रहा है। यात्रियों ने कहा कि मतदान करना आवश्यक है लेकिन रिजर्वेशन के कारण उन्हे प्रस्थान करना पड रहा है। उन्होने कहा कह कि परिजनों तथा अन्य ग्राम वासियों से वे मतदान जरूर करने को कहकर आये है। नीरज ने कहा कि चलाय गया यह अभियान निश्चित रूप से रंग लायेगा और मतदान का प्रतिशत बढेगा। इस अवसर पर अरविन्द पाल, नासिर एबाद, विजय वर्मा, दीपक स्वर्णकार, मन्ने लाल, सुशील पाण्डेय, युवराज आदि मौजूद रहे।