कार के धक्के से युवक घायल
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_922.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के हुरहुरी गांव में कार के धक्के से अपनी माता को साथ ले जा रहा बाइक सवार युवक घायल हो गया जबकि कार दुर्घटना के बाद खांई में जाकर पलट गयी। बताते हैं कि 40 वर्शीय बृजेश पुत्र जैकल राम निवासी अहन अपनी माता लीलावती को केराकत से अपने घर मंगलवार को बाइक से जा रहा था कि सामने से आ रही इण्डिगो ने बाइक को धक्का मारते हुए खांई में जा कर पलट गयी। इस हादसे में बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। कार ड्राइवर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।