चला दावतों को दौर, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

जौनपुर। विधानसभा चुनाव की  अतिम तारीख आ गई है। कल लोग अपने मतों का प्रयोग कर अपना नुमाइंदा चुनेंगे। अपने- अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रत्याशी दिन रात पसीना बहा रहे हैं। चुनाव के तिथि के आखिरी दो दिन व दो रात प्रत्याशियों पर खासा भारी रहा। पूरी रात एक-एक बूथ से जुड़े मतदाताओं का जहां प्रत्याशी अपने समर्थकों के माध्यम से सूचनाएं लेते रहे वहीं जहां भी वोट इधर-उधर होने की सूचना मिली अपने लोगों को भेज कर उसे ठीक किया। समयाभाव में विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा नहीं कर पाने के चलते रात से प्रत्याशी मतदाताओं को जगाकर वोट मांगते रहे।गांवों में इसे लेकर बहस छिड़ा हुआ है कि इस बार कौन जीतेगा। हर कोई अपना दावा पेश कर रहे हैं। गांवों में प्रत्याशी उन लोगों के दरवाजे पर भी मत्था टेकते दिखे, जिनसे उनके कभी सरोकार नहीं रहे। प्रत्याशियों को पूरी रात नींद नहीं आई। रात में एक बजे तक वोट मांगना और घर पहुंचने के बाद सुबह की रणनीति बनाने के साथ एक बार फिर सुबह से क्षेत्र में मतदाताओं के बीच समय गुजारने से प्रत्याशियों के चेहरे का रंग उतर गया है। गांवों में डोर-टू-डोर घूमने में पैदल चलने के साथ लोगों की फब्तियां भी सुनना पड़ा। जबाव भी दिया तो शालीनता से, इसका ध्यान दे रहे हैं कि मतदाता कही बुरा न मान जाए। दो दिन से बूथ पर एजेंटों को उनके नाम के अनुसार मतदाता सूची व पर्ची भेजते हुए दिखे। यही नहीं गांवों में समर्थकों ने भी अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को लामबंद किया और दावतों का दौर भी चला।

Related

news 767162062862483184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item