वाहन गये मतदान में , यात्रियों की फजीहत
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_882.html
जौनपुर। विधानसभा चुनाव के मतदान में बस व छोटी गाड़ियों के चले जाने के चलते मंगलवार को लोगों की परेशानी बढ़ गई और गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगों को घंटों वाहनों का इंतजार करना पड़ा। सर्वाधिक परेशान महिलाएं व बच्चे दिखे। कुछ लोग तो पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचे तो कुछ लोग मोटरसाइकिल पर चार-चार की संख्या में होकर पहुंचे। लोगों की इस परेशानी को देख प्रशासन भी ओवरलोड में कार्रवाई किसी वाहन चालक पर नहीं किया। सोमवार को कुछ हद तक सड़क पर वाहन नजर आए, लेकिन मंगलवार को तो छोटी गाड़ी सड़क से गायब दिखी। जिस जौनपुर इलाहाबाद मार्ग पर चंद मिनट में बस है, उस मार्ग पर दो-दो घंटे में एक-एक बस नजर आई। यही स्थिति वाराणसी और लखनऊ वाले मार्ग पर भी रही। इस मार्ग पर तो गाड़ियां ही नजर नहीं आ रही थीं। लोगों को या तो अपने निजी वाहन से सफर तय करना पड़ा या फिर एक का अधिक रुपये देकर किसी वाहन से अपने गंतव्य को जाना पड़ा। सर्वाधिक परेशानी महिलाओं व बच्चों को उठानी पड़ी। उन्हें धूप में खड़ा होकर वाहन का इंतजार करना पड़ा।