पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंची, मतदान बुधवार को
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_471.html
जौनपु। जिले में नौ विधानसभा चुनाव क्षेत्रें में मतदान के लिए मंगलवार को तीन स्थानों से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं जो देर शाम तक मतदान केंद्रों पर पहुंची। तीनों रवानगी स्थल पर अव्यवस्था का बोलबाला रहा। मतदानकर्मी पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे। सबसे अधिक परेशानी महिला मतदानकर्मियों को उठानी पड़ी।सवेरे से ही मतदान कर्मी अपने रवानगी स्ािल पर डट गये थे। वाहनों के आवागम से नईगंज से जगदीशपुर तक वाराणसी मार्ग जाम लगा रहा। चारों ओर अफरातफरी का माहौल बना रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बलकार सिंह ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टिया रवाना होकर पोलिंग बूथ पर पहुंच गयी है। जिले के 3445 बूथों पर सशस्त बल भारी संख्या में तैनात किया गया है जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जनपद वासियों से 8 मार्च को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक शतप्रतिशत मतदान करने की अपील किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए राशन कार्ड मान्य नही है।बीआरपी इण्टर कालेज से शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, टीडी इण्टर कालेज से बदलापुर, मुंगराबादशाहपुर, मछली शहर जबकि जगदीशपुर राजकीय पालिटेकनिक से जफराबाद, केराकत, मड़ियाहूं से कार्मिक रवाना हो गये परिसर ट्रकों और बसों से भरा हुआ था। मतदानकर्मी ईवीएम लेकर इधर-उधर भटक रहे थे। उनको सही सूचना नहीं मिल पा रही थी कि उनका वाहन किधर खड़ा है। वहीं मतदानकर्मी पानी के लिए धूप में परेशान दिखे। महिला मतदानकर्मी अपना सामान लिए ट्रकों में काफी दिक्कतों के बाद सवार हुईं। विधानसभावार काउंटर बनाए गए थे। जहां से मतदानकर्मियों को जानकारी दी जा रही थी। बदलापुर में 237, शाहगंज में 215, जौनपुर में 204, मल्हनी में 233, मुंगराबादशाहपुर में 245, मछलीशहर 264, मड़ियाहूं में 232, जफराबाद में 228, केराकत में 293 मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मी डट गये ।