बसपा प्रत्याशी ने किया सबसे कम धन खर्च
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_4873.html
जौनपुर : लोकसभा चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है। सभी प्रमुख दल जमकर प्रचार-प्रसार में धन खर्च कर रहे हैं। जिस पर निर्वाचन आयोग की भी नजर है। आयोग के आदेश पर सभी दल रोजाना अपना खर्च करने का ब्योरा तैयार कर रहे हैं। प्रमुख चार दलों के तैयार किए गए आंकड़े पर नजर डालें तो 28 अप्रैल को सबसे कम बसपा प्रत्याशी ने खर्च किया।
आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह ने 27 अप्रैल को भी 75 हजार रुपये खर्च करने का ब्यौरा तैयार किया। जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पारसनाथ यादव ने 65 हजार रुपये खर्च कर इस मामले में दूसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस के रवि किशन ने 38 हजार रुपये चुनाव प्रचार प्रसार में खर्च किया। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुभाष पांडेय ने सबसे कम 30 हजार रुपये ही खर्च किया।