निलम्बित साथी की बहाली को लेकर अभियंताओं ने दिया धरना

जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद में स्थित हाइडिल मुख्यालय पर सोमवार को राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के आह्वान पर जनपद के सभी सहायक एवं अधिशासी अभियंताओं ने बदलापुर उप खण्ड अधिकारी के निलम्बन वापस न होने के कारण कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि बदलापुर उपकेन्द्र पर बीते 22 अप्रैल को जले 10 एमवीए परिवर्तक के प्रकरण में उपखण्ड अधिकारी रत्नेश जायसवाल को प्रबंध निदेशक द्वारा 29 अप्रैल को निलम्बित कर दिया गया। इसके विरोध में अभियंता संघ ने 4 मई को उपखण्ड अधिकारी को बहाल करने के लिये प्रबंधन को समय दिया था परन्तु कोइ्र निर्णय नहीं लिया गया जिससे क्षुब्ध होकर अभियंता संघ द्वारा पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर दिया गया। साथ ही निलम्बन को लेकर पूर्वांचल के सभी अभियंताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। सभा के दौरान अभियंताओं ने चेतावनी दी कि यदि रत्नेश जायसवाल का निलम्बन वापस नहीं होता है तो केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पूरे वाराणसी क्षेत्र के सभी अभियंता कार्य बहिष्कार करेंगे। धरने में इं. एके मिश्र, आरडब्ल्यू पाल, विनोद सिंह, लल्लन राम, अंकित श्रीवास्तव, रामचन्द्र पटेल, विवेक सिंह, रामकुमार कुशवाहा, रत्नेश जायसवाल, अनिल प्रकाश, ओम प्रकाश, अभिषेक श्रीवास्तव सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 4497509552316480414

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item