सियासी दलों से जनता का भरोसा उठा: धनंजय

 जौनपुर। सदर लोकसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी सांसद धनंजय सिंह ने सोमवार को उडऩखटोले का इस्तेमाल कर चार विधानसभा क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित किया। उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। उन्होंने कहा राजनीतिक दल जनता का भरोसा खो चुके हैं। जनता अब उन्हीं का साथ देती है जो विकास कार्य करते हैं। मेरा मकसद राजनीति के जरिए जनता की सेवा करना है। इस पर मैं सोलह आने खरा उतरा हूँ। तभी तो सन 2002 से जनता मेरा साथ देती आ रही है। जनता जाति-धर्म से ऊपर उठ कर इस चुनाव में भी मेरे साथ है। मेरी जीत जनता की जीत होगी।

    उन्होंनेे मुंगराबादशाहपुर विधान सभा क्षेत्र के मधुपुर, शाहगंज के बूढ़ूपुर, बदलापुर के सरोखनपुर और सदर के अब्बोपुर में आयोजित सभाओं में सिर्फ विकास की बातें कीं। धनंजय सिंह ने कहा जनता के स्नेह-सहयोग रूपी एक-एक वोट मेरे ऊपर कर्ज होगा। इसे अपेक्षा के अनुरूप विकास कार्य कराकर ब्याज सहित वापस करूंगा। मैंने जन विश्वास की कसौटी पर हमेशा खरा उतरने की पूरी इमानदारी से कोशिश की है। बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराने से हर वर्ग और धर्म के लोग मेरे साथ हैं। चुनाव परिणाम चैंकाने वाला होगा। सभी दलों की नींद उड़ जाएगी। मैं जौैनपुर के सम्मान औैर स्वाभिमान के लिए लड़ रहा हूँ। मुझेे हमेशा आशीर्वाद देने वाली जनता से दूर करने के लिए सपा और कांग्रेस नेे साजिश के तहत फंसाया। उन्होंने कहा 15 साल के राजनीतिक जीवन में मेरे ऊपर एक पैसे के भी गबन का आरोप नहीं है। मैं झूठे वादे करने नहीं बल्कि कर दिखाने में विश्वास करता हूँ। मैंने सुख-दुःख में साथ देकर जनता के दिल में जगह बनाई है। मधुपुर में सभा की अध्यक्षता जयलाल सरोज और संचालन ओम प्रकाश सिंह ने किया। सभाओं को निषाद समाज एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 संजय निषाद, राजन सिंह, शिव प्रसाद गुप्त, सुभाष गौतम, राम लखन पांडेय आदि ने संबोधित किया। लोकगीत गायक रवींद्र सिंह ज्योति, मंतोष पांडेय, आल्हा सम्राट फौजदार सिंह आदि ने समां बांध दिया। बूढ़ूपुर में अध्यक्षता बलराम निषाद एवं संचालन ओ0 पी0 सिंह ने किया। उपस्थित लोगों में क्षेत्र पंचायत गप्पू सिंह, करंजाकला प्रमुख बृजेश सिंह प्रिशु, पूर्व प्रमुख अमीचंद्र सिंह बक्शा, बेलाल, अच्छेलाल शुक्ला सुलतानपुर, कन्हैयालाल चैबे बनगंवा, मुन्ना मिश्रा, राजेश चैहान प्रधान, अमित पाठक, संदीप सलामतपुर, खुनखुन पाल, पोलहल विश्वकर्मा, बहादुर मौर्या, सुरेश सरोज, अजीत मौर्या, डिम्पल सिंह, अल्ताफ खां, मौलाना शौकत, एजाज, मुन्नू खां, शेर अली, लाल बहादुर पटेल, दिनेश मिश्र, शीतला प्रसाद शुक्ल, प्रधान सुरेश चंद्र सरोज, महाजन बिंद आदि प्रमुख रहे। इससे पहले उन्होंने शहर के मतापुर, अहमद खां मंडी, लाइन बाजार आदि इलाकों में जनसंपर्क कर लोगों से अपने राजनीतिक जीवन के लिए चुनौती बने चुनाव मेें साथ देने की अपील की। उन्होंनेे रविवार से ही पुलिस लाइन के मैदान में आकर खड़े हेलीकाप्टर से सभाओं को संबोधित करने के लिए सवेरे 9.35 बजे उड़ान भरी।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 4418288199532504628

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item