गंदगी देखकर भड़के स्टाम्प पंजीयन मंत्री

जौनपुर: प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने जौनपुर के मछलीशहर तहसील में स्थित निबन्धन कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने उपनिबंधक राकेश कुमार सिंह से दस्तावेजों के रख-रखाव, रिकॉर्ड रूम, कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यप्रणाली एवं साफ-सफाई व आम जनता के लिए सुविधाओं की जानकारी ली। शौचालयों में गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान बिना अनुमति के दस्तावेजों का मुआयना कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति पर कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही उपनिबंधक को सख्त हिदायत दी कि बिना अनुमति व बिना शुल्क जमा किये किसी के मुआयने की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी, इसके लिए निबन्धन कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया। रजिस्ट्री कराने आये हुए क्रेता, विक्रेताओं से भी जानकारी ली और बताया कि रजिस्ट्री के नाम पर किसी को भी अतिरिक्त पैसा न दें और पैसे की मांग करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की मुझसे शिकायत करें।

Related

Popular 851788912344319507

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item