मदरसा शिक्षकों का 6 माह से रूका वेतन, भुखमरी के कगार परः वहीदुल्लाह खान

 जौनपुर । गोपालापुर शहरी स्थित मदरसा कुरानिया में ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस अरबिया के राष्ट्रीय महामंत्री वहीदुल्लाह खान सईदी और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कमलाकर त्रिपाठी की उपस्थिति में मदरसा कुरानिया के शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विगत 6 माह से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अनावश्यक रोके गये वेतन का भुगतान कराने की रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए कार्यक्रम तय किया गया।

 बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य आसिफ महबूब ने बताया कि व्यक्तिगत हितों की स्वार्थ पूर्ति न होने के कारण जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बिना किसी आधार के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। वहीदुल्लाह खान सईदी ने कहा कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के अनुचित एवं अनैतिक हस्तक्षेप द्वारा दबाव बनाकर मदरसों के शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का शोषण दोहन एवं उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट कमलाकर त्रिपाठी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के निर्णय की विधिक समीक्षा करते हुए उक्त निर्णय को आधारहीन, विद्वेषपूर्ण एवं भ्रामक तथ्यों पर आधारित बताया। बैठक में तय किया गया कि विगत 6 माह से रोके गये भुगतान को बहाल करने के लिये एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर तथ्यों से अवगत करायेगा। श्री सईदी ने कहा कि एसोसिएशन मदरसा शिक्षकों के हितों की रक्षा हेतु सदैव कटिबद्ध है। आन्दोलन को मजबूती प्रदान करने के लिये संपूर्ण मंडल के शिक्षकों का सहयोग लिया जायेगा। इस मौके पर स्वालेह, साजिद, नौशाद, विनोद कुमार सिंह, सादिक अली, सफीउल्लाह, आरिफ, मोहम्मद अयूब, अबू लैस, राजनाथ यादव, नियाज अहमद आदि उपस्थित रहे।

Related

news 331937963376238900

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item