हंगामा के चलते करीब दो घण्टे तक रुका रहा मतदान

 


जौनपुर । जिले में पंचायत चुनाव के दौरान प्रशासनिक अव्यवस्था हावी रही। बक्शा ब्लॉक के सड़ेरी गांव में जिला पंचायत सदस्य के 13 उम्मीदवार प्रचार कर रहे थे, जबकि मतपत्र पर दस के ही चुनाव चिह्न थे। इसकी जानकारी होते ही हंगामा मच गया। प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने मतदान रोक दिया। 

सुबह साढ़े नौ बजे से 10:50 बजे तक मतदान ठप रहा। बाद में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर स्थिति साफ की। बक्शा ब्लॉक के जिला पंचायत वार्ड संख्या-24 में 10 और 25 में 13 प्रत्याशी हैं। सड़ेरी गांव दोनों की सीमा पर स्थित है। यहां बूथ संख्या 45, 46, 47, 48 पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। करीब साढ़े नौ बजे एक व्यक्ति वोट देने पहुंचा तो देखा मतपत्र में सिर्फ 10 ही चुनाव चिह्न हैं। हंगामा मचाते हुए मतदान रुकवा दिया। सूचना पाकर प्रत्याशी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने मतदान में धांधली का आरोप लगाया। मौके पर एसडीएम बदलापुर, सीओ बदलापुर और सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने बताया कि यह गांव वार्ड संख्या-24 में हैं, जहां दस प्रत्याशी हैं। हालांकि ग्रामीणों का कहना था कि उनका गांव वार्ड नंबर 25 में ही है। पूरे प्रचार के दौरान वार्ड संख्या-24 का कोई प्रत्याशी भी वहां नहीं आया, जबकि 25 नंबर के प्रत्याशी लगातार प्रचार करते रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पूरे मामले से आयोग को अवगत कराते हुए मार्गदर्शन लेने का आश्वासन देकर मतदान आरंभ कराया।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item