पत्नी की जलती चिता पर कूदकर बृद्ध ने दे जान
https://www.shirazehind.com/2021/04/blog-post_412.html
जौनपुर। जिले में सात जनम तक साथ निभाने की कस्में खाने वाले एक दंपती ने दुनिया से एकसाथ अलविदा कह दिया। आंखों के सामने पत्नी के शव को चिता पर जलता देख ऐसा सदमा लगा कि पति भी चिता की बुझी आग पर ही गिर पड़ा। लोग जब तक कुछ समझ पाते, उसके प्राण पखेरु उड़ गए थे। मामला मछलीशहर कोतवाली के जीरकपुर गांव का है। बुजुर्ग दंपती की यह मौत क्षेत्र में चर्चा में है। जीरकपुर गांव निवासी राजबहादुर विश्वकर्मा (65) की पत्नी विद्या देवी (60) का मंगलवार को हृदयगति रुकने से निधन हो गया था। मुंबई में रह रहे पुत्र राजीव के घर लौटने पर परिजन बुधवार की देर शाम अंतिम संस्कार के लिए शव जौनपुर शहर के रामघाट ले आए। चिता में अग्नि देने के बाद पति वहीं पास में बैठ गया। वह एकटक पत्नी के जलते शव को निहारते रहे। जब चिता लगभग जल चुकी थी, तब उसे ठंडा करने के लिए जैसे ही राजबहादुर उठे, वह चिता के पास ही गश खाकर गिर पड़े। परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव लेकर परिजन गांव आए और फिर गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया। चंद घंटे के अंतराल में पति-पत्नी की मौत से गांव में जहां शोक छाया है, वहीं तरह-तरह की चर्चाएं भी रहीं।