बदले गए कुछ मतगणना मजिस्ट्रेट


जौनपुर।  अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु 28 अप्रैल 2021 को विकास खंडवार मतगणना मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी। उन्होंने उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए बताया है कि मतगणना 2 मई  को प्रातः 8.00 से कार्य की समाप्ति तक की जाएगी। उक्त के क्रम में विकास खंडों में मतगणना के लिए निर्धारित केंद्रों पर मतगणना संबंधी समस्त प्रबन्धकीय व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु अधिकारियों को विकासखंड के लिए मतगणना मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है और आदेशित किया है कि वह 02 मई  को मतगणना के दिन संबंधित मतगणना केंद्र पर प्रातः 6.00 बजे से मतगणना समाप्ति तक उपस्थित होकर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा है कि यह आदेश तत्काल प्रभावी माना जाएगा।
 विकासखंड सुईथाकला में मतगणना मजिस्ट्रेट के रूप में अधिशासी अभियंता नलकूप खंड शारदा राम की जगह अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड आशीष कुमार कुशवाहा 8795964050, विकासखंड रामपुर में मतगणना मजिस्ट्रेट अधि. अभि. नि. ख.लो.नि.वि जैनू राम की जगह अधिशासी अभियंता जल निगम निर्माण संजय गुप्ता 9473942684, विकासखंड धर्मापुर में मतगणना मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अजीत कुमार जायसवाल की जगह अधीक्षण अभियंता लघु डाल नहर राजकुमार 9454414820, विकासखंड करंजाकला में पूर्व में नियुक्त मतगणना मजिस्ट्रेट अधीक्षण अभियंता आरईएस यज्ञदत्त तिवारी की जगह प्र0 प्रधानाचार्य रा. पालि0 जगदीशपुर 9451778535 की नियुक्ति की गई है। अपर जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विकासखंड में 02 मई 2021 को उपस्थित रहेंगे तथा समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएंगे तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करेंगे।

Related

news 2890037061622023752

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item