सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत, 3 घायल
https://www.shirazehind.com/2021/04/3.html
जौनपुर। गुरुवार को सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इन हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
जलालपुर प्रतिनिधि के अनुसार: सिरकोनी क्षेत्र के बाकराबाद बाजार के पास गुरुवार की भोर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पवन सिंह (27) निवासी पुरेंव थाना जलालपुर की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पराऊगंज पुलिस चौकी प्रभारी युगल किशोर राय ने बताया कि बाइक सवार युवक जौनपुर से अपने घर जा रहे थे। मृत युवक के स्वजन की तहरीर पर अज्ञात चालक व वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।