टीकाकरण कार्य में प्रगति कम होने से भड़के डीएम , माँगा स्पष्टीकरण

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्राथमिक विद्यालय नाथुपुर , विकासखंड क्षेत्र सिरकोनी में चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीकाकरण कार्य में प्रगति बहुत कम थी, ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि गांव में टीकाकरण की सूचना नहीं दी गई थी , जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार एवं लेखपाल को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर टीकाकरण कराया जाना है पहले से गांव वालों को सूचित कर दिया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा सके। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय पर चल रहे बच्चों के वजन सप्ताह कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया और बच्चों का वजन एवं लंबाई भी देखी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश मिश्र ,सीडीपीओ मनोज वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 1942633169417528571

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item