औचक निरीक्षण में खुली पोल , एक्सईएन का वेतन रुका
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_333.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जमैथा से हुसैनाबाद तक बन रही सड़क का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य रुका हुआ पाया गया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक्सईएन आरईएस यज्ञ दत्त तिवारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। नाथूपुर चौराहे से नाथूपुर तिराहे (धोबी बस्ती) तक सड़क में गड्ढे मिले, जिसकी मरम्मत कराने का निर्देश अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को दिया ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जमैथा में गोमती नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक जे0पी0 गुप्ता को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य को शीघ्रतापूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में पुल का निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए।