असलहा और दारू के लाइसेंस शुल्क से दिया जायेगा खेल को बढ़ावा

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला खेल विकास एवं  प्रोत्साहन समिति की आय में बढ़ोतरी हेतु शस्त्र लाइसेंस आबकारी लाइसेंस एवं हैसियत प्रमाण पत्र लेने वालों से शुल्क में बढ़ोतरी हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त भविष्य में उद्यमियों, खेल प्रेमियों से प्रतियोगिताएं व अन्य खेल उपकरण दिलवाने हेतु प्रयास करने के लिए क्रीडा अधिकारी को निर्देशित किया गया। 

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है जिसमें स्टेडियम में तलवारबाजी एवं कुश्ती प्रशिक्षक की तैनाती प्रोत्साहन समिति से करने को कहा गया। स्टेडियम में 25 मीटर के तरणताल के निर्माण का प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देश दिए गया। मल्टीपरपज हॉल की छत, फर्श, दीवाल व लाइट का कार्य करने को कहा गया। खेल प्रतियोगिताएं समय-समय पर स्टेडियम में कराने हेतु निर्देश दिए गए और खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में खेल के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु निर्देश दिए गए। जिससे जनपद में खेल को बढावा दिया जा सके और खेल में रुचि रखने वाली प्रतिभाओं को अवसर प्राप्त हो। बैठक में खेल विभाग की तरफ से उप क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार, खेल संघों के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ खिलाडी राजकुमार यादव, विवेक यादव, अशोक कुमार सोनकर, सुमंत यादव एवं खेल विभाग में नवनियुक्त अंशकालिक मानदेय फुटबॉल प्रशिक्षक श्रीमती बिंदु सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6906660805538653241

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item