दो लाख रूपये के आभूषण समेट ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_64.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के लालापुर गांव में बुधवार की रात एक घर में घुसे चोर 20 हजार रुपये नकद व दो लाख मूल्य के आभूषण समेट ले गए। गृह स्वामी की सूचना पर पुलिस मौका मुआयना के बाद चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। गांव के राहुल पांडेय अपनी मां, पत्नी व बच्चों संग घर पर रहते हैं। उनके बड़े भाई रोजी-रोटी के सिलसिले में सपरिवार सूरत (गुजरात) रहते हैं। रात में किसी समय छत पर चढ़कर चोर सीढ़ी के रास्ते घर में पहुंचे। गृहस्वामी के मुताबिक कमरे में रखी अलमीरा, बाक्स, ब्रीफकेस आदि के ताले तोड़कर 20 हजार रुपये व दो लाख रुपए मूल्य के सोने के जेवर आदि सामान उठा ले गए। गुरुवार की सुबह राहुल की पत्नी संध्या जगीं तो घटना का पता चला। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। दोपहर में जिला मुख्यालय से आई विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने मौके से अपने ढंग से साक्ष्य जुटाए।