डीएम ने विकास भवन का किया औचक निरीक्षण, दो दर्जन अधिकारी, कर्मचारी मिले लापत

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज विकास भवन में अचानक औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई विभागों के दो दर्जन अधिकारी कर्मचारी नदारत मिलें। इसमें कोई दो माह से लापता है तो कोई एक माह से दफ्तर नही आया है। कई लोगो का उपस्थित पंजिका पर अवकाश लिखा है लेकिन छुट्टी का प्रार्थना पत्र नही मिला। इतनी भारी संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यालयों से लापता मिलने से डीएम का तेवर तलख हो गया। उन्होने सीडीओं को सभी लापता लोगो से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण लेकर प्रेषित करने का आदेश दिया है। 

डीएम के तेवर से विकास भवन के सभी अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।  

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पशु विभाग से चतुर्थ श्रेणी प्रमोद कुमार द्वारा 6 जुलाई से 14 जुलाई 2021 तक अनुपस्थिति मिले, अर्थ एवं संख्या विभाग में सहायक अर्थ संख्या अधिकारी रमेश कुमार, राकेश कुमार राजमणि राम द्वारा भ्रमण पंजिका में टी अंकित है, डीआरडीए से अवर अभियंता सुरेश सिंह अनुपस्थित, कौशल विकास मिशन से एच आई एम मैनेजर शिवम सिंह का अवकाश अंकित है परंतु प्रार्थना पत्र नहीं मिला, श्रीमती ममता चौधरी अनुपस्थित, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से मानचित्रकार बुझारत यादव, उर्दू अनुवादक श्रीमती सरोश रिजवी, कनिष्ठ सहायक नन्हकू सोनकर, रविंद्र कुमार शर्मा अनुपस्थित, भगवान सिंह का अवकाश अंकित है प्रार्थना पत्र नहीं है, प्रभारी सहायक सीताराम रविदास अनुपस्थित, युवा कल्याण विभाग से प्रभारी सहायक पंचदेव राम का एक जुलाई 2021 से लगातार अनुपस्थित विगत माह में 1 दिन दो जून 2021 को उपस्थित एवं पूरे माह अनुउपस्थित हैं, सहकारिता विभाग से लेखाकार सुशील कुमार मौर्य का अवकाश अंकित है प्रार्थना पत्र नहीं है, सहयोगी सुधीर पांडेय अनुपस्थित, यूपी नेडा से अवर अभियंता सुभाष चंद्र यादव 3 जून 2021 से अब तक अनुपस्थित हैं, पंचस्थानीय से वरिष्ठ सहायक जयप्रकाश, श्रीमती राधा देवी, विकास चंद्र, चतुर्थ श्रेणी प्रतीक कुमार सिंह का अवकाश अंकित है प्रार्थना पत्र नहीं है, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से वरिष्ठ सहायक शिवपूजन मिश्र अनुपस्थित, पंचायत विभाग से कनिष्ठ सहायक राकेश कुमार सिंह, विकास कुमार अनुपस्थित, समाज कल्याण विभाग से सुपरवाइजर अनिल कुमार सिंह अनुपस्थित रहे। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी/कार्यालयाध्यक्ष अपने विभाग के अनुपस्थित कर्मचारियों का अनुपस्थिति की अवधि का वेतन रोकते हुए उनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी सुस्पष्ट आख्या 1 सप्ताह के भीतर प्रेषित करें। इसके अतिरिक्त जिन कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका पर भ्रमण अंकित है उसके संबंध में भी संबंधित कार्यालयाध्यक्ष से स्थिति स्पष्ट करते हुए आख्या प्रेषित करें।

Related

news 5077407396956269678

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item