सड़क हादसे में मारे गए शिक्षक के परिजनों को दिया गया एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता

मृत शिक्षक के परिजनों को दी गई एक लाख रूपये की आर्थिक मदद



खुटहन ब्लाक में तैनात शिक्षक सुभाष सरोज की सड़क हादसे में हुई थी मौत


जौनपुर। जिले के  प्राथमिक विद्यालय खुटहन प्रथम में कार्यरत स्वर्गीय सुभाष सरोज की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर खुटहन के अध्यापकों  द्वारा एक लाख रूपये  की आर्थिक सहायता दी गई। इस दौरान मौजूद शिक्षकों ने पीड़ित जनों को भरोसा दिया कि शिक्षक संगठन भविष्य में भी इस परिवार की हर संभव मदद करता रहेगा।
सनद रहे कि उक्त शिक्षक सुबह 7:30 बजे बाइक से विद्यालय में पढ़ाने जा रहे थे । इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मारकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया था। हादसे की सूचना मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अरुण यादव समेत तमाम शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शिक्षक के परिवार के 7पप्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया था। 
शुक्रवार को शिक्षक संगठन की ओर से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता
 खुटहन ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी अरुण यादव एवं जिलाध्यक्ष अनिल यादव के साथ उनके घर पहुंच कर प्रदान किया। 
 इस मौके पर जिला मंत्री डॉ भानु प्रताप राव ,खुटहन के अध्यक्ष राजकुमार यादव ,जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, सुशील यादव ,शशिकांत यादव, बदलापुर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश मिश्रा, मंत्री राय साहब यादव आदि लोग मौजूद रहे। 


Related

news 1669618171799421527

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item