पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की करूँगा कोशिश : ओमप्रकाश सिंह
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_79.html
जौनपुर। उत्तरप्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने एक बार पुनः ओमप्रकाश सिंह को प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट की जिम्मेदारी दी है, जिस पर उनके समर्थकों व जनपद वासियों में हर्ष व्याप्त है। एक बार फ़िर मीडिया पैनलिस्ट की महती जिम्मेदारी मिलने पर प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की सम्पूर्ण कोशिश करूँगा।
मालूम हो कि श्री सिंह को इसके पहले भी यूपी भाजपा ने मीडिया पैनलिस्ट बनाया था।
ओमप्रकाश सिंह ने अपने करियर की शुरुआत पत्रकार के रूप में करते हुए आज व दैनिक जागरण जौनपुर के ब्यूरो चीफ़ के रूप में दशकों कार्य किया व द न्यूज़ कलेक्शन अख़बार के सम्पादक के रूप में भी कार्य किया है और पत्रकारों का प्रमुख संगठन जौनपुर पत्रकार संघ के गठन के साथ ही उसके कई वर्षों तक अध्यक्ष भी रहें।
बीजेपी ज्वाइन करने के लिए इन्होंने दैनिक जागरण से इस्तीफ़ा देकर, तत्कालीन इलाहाबाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा पार्टी की सदस्यता ली थी।