कलाम के आदर्शों को अपने दैनिक जीवन में उतारे : डॉ अंकिता राज

 जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में राष्ट्रीय संगोष्ठी कलाम मेरा देश महान के विषय पर आयोजन के दूसरे दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अब्दुल कादिर खान ने की और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति अध्यक्ष अंकिता राज रही। विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल एवं प्रोफेसर भगवान सिंह रहे आए हुए अतिथियों का सबसे पहले प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान पुष्प एवं बुके देकर स्वागत किया। 

मुख्य अतिथि अंकिता राज ने अपने संबोधन में कलाम के आदर्शों को अपने दैनिक जीवन में उतारना हम सब का कर्तव्य होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि हिमांशु नागपाल ने बताया कलाम को मैं अपना आइडियल मानता हूं और हर युवा को उनको अपना आइडियल मानना चाहिए क्योंकि उनका जीवन सही मार्गदर्शन के रास्ते पर ले जाता है।  संबोधन में प्रोफेसर भगवान सिंह ने कहा कलाम का जीवन भारत में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि उनका कार्य ऐतिहासिक और सैन्य शक्ति का एक बहुत बड़ा प्रमाण है। 
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ कादिर खान ने कहा युवा पीढ़ी कलाम को कभी नहीं भूल सकती क्योंकि विज्ञान के क्षेत्र के साथ-साथ हर क्षेत्रों के लिए वह प्रेरणा स्रोत हैं अंत में प्राचार्य कादिर खान में अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भी भेंट किया इस कार्यक्रम में मौके पर डॉ धीरेंद्र पटेल,डॉ सुचिता पांडेय,कर्नल आर एस मोनी,मेजर शैलेंद्र नाथ सिंह,डॉ देवेंद्र कुमार पांडेय, प्रोफेसर गुरु प्रसाद सिंह, डॉ एस एच बेग,डॉ शाहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ नीलेश सिंह,डॉ ममता सिंह,डॉ जीवन यादव,डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ विवेक विक्रम सिंह,प्रवीण यादव एवं कार्यक्रम संयुक्त संचालन डॉ अजय विक्रम एवं अहमद अब्बास खान ने किया। 

Related

news 5592379861736180631

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item