आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने थाली चम्मच बजाते, नारेबाजी करते हुए निकाला जुलूस

जौनपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अनिश्चितकालीन काम बंद-कलम बंद हड़ताल तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष सरिता सिंह एवं जिला मंत्री मीनाक्षी शुक्ला के नेतृत्व में शनिवार को रोडवेज से आंबेडकर तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक बड़ी तादाद में कर्मचारियों ने थाली चम्मच बजाते, नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। 

इस दौरान आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं की सेवा नियमावली बनाए जाने एवं उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, आंगनबाड़ी को 18 हजार व सहायिकाओं को नौ हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिए जाने सहित आठ सूत्रीय मांग पत्र पर उत्तर प्रदेश सरकार से अपने पूर्व घोषित वादे के अनुरूप अविलंब निर्णय लेने की बात कही। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद संघर्ष समिति के चेयरमैन डाक्टर प्रदीप सिंह, पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह, उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव आदि पैदल मार्च में सम्मिलित होकर नैतिक समर्थन दिया। प्रदर्शन के दौरान चंद्रकला, सुनीता सिंह, मीना यादव, कंचन सिंह, माधुरी सोनिया, किरण मिश्रा, गीता सोनकर आदि उपस्थित रहीं।

Related

news 3369681671939160708

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item