सीएमओ ने की मड़ियाहूं अस्पताल का औचक निरीक्षण , खुली पोल
https://www.shirazehind.com/2021/12/blog-post_10.html
जौनपुर। शनिवार को मुख्य चिकत्साधिकारी डाक्टर लक्ष्मी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ को अस्पताल में व्याप्त गंदगी व चिकित्सकों के बाहर से दवाएं लिखने पर नाराजगी जताई। वैक्सीनेशन कम होने व रजिस्टर मेंटेन न होने पर भी उन्होंने चेतावनी दी।
सीएमओ सुबह 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक पहुंची।
उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड, दवा स्टोर सहित अभिलेखों की जांच की। ओपीडी में आने वाले मरीजों के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के व्यवहार सहित समय पर दवा मिलने की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों के मरीजों को बाहर से दवा लिखने पर नाराजगी जताई। कुछ चिकित्सकों के प्राइवेट अस्पतालों में जाकर प्रैक्टिस करने की शिकायत पर हिदायत दिया कि कोई चिकित्सक यदि प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर एमएस यादव को अस्पताल में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। इसके बाद वह काजीपुर गांव में हो रहे वैक्सीनेशन का भी निरीक्षण किया। कुछ लोगों के वैक्सीनेशन न कराए जाने की शिकायत पर उन्होंने वैक्सीनेशन कर रही टीम को निर्देश दिया कि वह टीकाकरण न कराने वालों की सूची तैयार कर ग्राम प्रधान को दें। ग्राम प्रधान उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।