बेसिक शिक्षा परिषद के सभी बच्चे करेंगे सूर्य-नमस्कार : डॉ गोरखनाथ पटेल

 इन्द्रजीत सिंह मौर्य

जौनपुर।  आजादी के पचहत्तरवें वर्ष के रूप में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी सहभागिता होगी। मण्डलीय शिशा निदेशक डॉ ए.के.सिंह द्वारा शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में बताया गया की योग और सूर्य-नमस्कार हमारी सांस्कृतिक विरासत है जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तानांतरित करनें में शिक्षकों की अति महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए सभी छात्राध्यापकों सहित बेसिक शिक्षा विभाग पूरी तरह से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा।

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा बताया गया है बच्चों को बचपन से ही योग की संस्कारशाला में संस्कारित करनें हेतु बेसिक शिक्षा परिषद पूर्णतः प्रतिबद्ध है, इसलिए अमृत महोत्सव के तहत किये जानें वाले सूर्य-नमस्कार में जनपद के सभी विद्यालयों के बच्चों की पूरी सहभागिता रहेगी। इसके तहत भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में योग गुरु बाबा रामदेव के दिशा-निर्देशन में आयोजित हो रहे पचहत्तर करोड़ बार सूर्य-नमस्कार में पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी और सूर्य-नमस्कार के प्रान्तीय समन्वयक अचल हरीमूर्ति द्वारा बताया गया की एक व्यक्ति को कम से कम तेरह बार सूर्य-नमस्कार इक्कीस दिनों तक करके इस अभियान में अपनी सहभागिता करके अमृत महोत्सव का प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। श्री हरीमूर्ति द्वारा बताया गया है इस अभियान की तैयारी के लिए पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी शम्भुनाथ, शशिभूषण, कुलदीप, डा हेमंत, डा धर्मशीला गुप्ता, हरीनाध, विकास, नंदलाल, डा ध्रुवराज, ज्ञानप्रकाश, शिवकुमार, श्रीप्रकाश, रविन्द्र, विरेन्द्र, प्रेमचंद, सुरेश, सुरेन्द्र, नवीन, जसवंत, सभाराज,मनोज राजीव, स्वदेश सहित सैंकड़ों प्रशिक्षकों के द्वारा आनलाइन और आफलाइन प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षकों को तैयार किया जा रहा है।

Related

news 2241313771568725704

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item