उड़न दस्ते ने दो लोगो के पास से बरामद किया 3.35 लाख रुपये

जौनपुर।  विधानसभा चुनाव में धनबल का दुरुपयोग रोकने को चेकिग और तेज हो गई है। बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों के पास से 3.35 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। 

 शहरी क्षेत्र के उड़न दस्ते में शामिल मजिस्ट्रेट अजय कुमार चतुर्वेदी, एसआइ विवेकानंद सिंह और उनके सहयोगियों ने नईगंज तिराहा पेट्रोल पंप के पास चेकिग के दौरान हिमांशु जायसवाल निवासी उर्दू बाजार शहर कोतवाली को बैग लेकर जाते रोक लिया। चेकिग में बैग से 1,35,000 रुपये बरामद हुए। मुंगराबादशाहपुर प्रतिनिधि के अनुसार मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार चौरसिया के नेतृत्व में उड़न दस्ता नगर के मछलीशहर तिराहा पर चेकिग कर रहा था। टीम ने बैग में दो लाख रुपये लेकर जा रहे नगर के व्यापारी राजीव कुमार गुप्ता को पकड़ लिया। पूछताछ राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि फर्म के रुपये वह जमा करने के लिए बैंक ले जा रहे हैं। थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि छानबीन में जवाब संतोषजनक पाए जाने पर राजीव कुमार को छोड़ दिया गया। मालूम हो कि चुनाव के दौरान 50 हजार रुपये से अधिक नकद लेकर चलना प्रतिबंधित किया गया है। मुफ्तीगंज प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार रात करीब आठ बजे सीओ केराकत शुभम तोदी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने पुलिस फोर्स के साथ मुफ्तीगंज पुलिस चौकी के पास बैरियर लगाकर वाहन चेकिग अभियान चलाया। शराब की दुकानों की भी चेकिग की। निरीक्षण के दौरान सीसी कैमरा बंद मिला। फुटेज देखने के लिए दुकान में टीवी नहीं लगा होने पर सीओ ने कड़ी नाराजगी जताई।

Related

जौनपुर 338716093922196601

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item