सनसनीखेज वारदात का 36 घंटे के भीतर राजफाश , आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/02/36_23.html
जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस ने भदेठी गांव में सोमवार की रात पाही पर सोई महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात का 36 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर राजफाश कर दिया। नामजद आरोपित ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लेने का दावा किया है।
उक्त गांव की 48 वर्षीय दीला राजभर पत्नी स्व. लालता प्रसाद राजभर सोमवार की रात भोजन करने के बाद अपने सात वर्षीय पौत्र के साथ घर से करीब सौ मीटर दूर पाही पर बने कमरे में सोने गई थी। मंगलवार की सुबह कमरे के बाहर जमीन पर दीला का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था। उसकी हत्या गला रेतकर की गई थी। शरीर के अन्य हिस्सों में भी धारदार हथियार के घाव थे। मृतका के बड़े पुत्र बबलू राजभर की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही मुन्ना राजभर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। तहरीर में हत्या का कारण पुरानी रंजिश होना दिखाया गया था। आरोपित वारदात के बाद से ही फरार हो गया था। उसका मोबाइल फोन स्विच आफ बता रहा था। छानबीन में जुटे थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक व उनके सहयोगियों ने मुखबिर की सूचना पर देररात मुन्ना राजभर को जमुहाईं गांव के पास से धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित चाकू बरामद कर लिया। सीओ सदर रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि उसके पिता का दीला राजभर के घर आना-जाना था। यह बात उसे नागवार लगती थी। इसी से क्षुब्ध होकर उसने दीला को मौत के घाट उतार दिया। आवश्यक लिखापढ़ी कर आरोपित का बुधवार को चालान कर दिया गया।