बंद मिला स्कूल में ताला , मांगा स्पष्टीकरण
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_42.html
जौनपुर। धर्मापुर विकास खंड क्षेत्र के कई विद्यालयों का बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी जय कुमार यादव ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक विद्यालय बंद मिला था। इस प्रकरण में विद्यालय के सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा। खंड शिक्षा अधिकारी ने विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विशेषरपुर, प्राथमिक विद्यालय रामपुर चौकियां, कंपोजिट विद्यालय रामपुर चौकियां व प्राथमिक विद्यालय खलसहा का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय विशेषरपुर पहुंचे तो विद्यालय के गेट पर ताला लटका हुआ था। जिस पर प्राथमिक विद्यालय विशेषरपुर की प्रधानाध्यापक व चार सहायक अध्यापक व दो शिक्षामित्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है।