तूफानी सरोज के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_89.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर शाम केराकत (सु.) विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद तूफानी सरोज के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया। उन पर प्रचार के दौरान भीड़ जुटाने का आरोप है। यह कार्रवाई मजिस्ट्रेट की तहरीर पर की गई। इससे सपा समर्थकों में खलबली मच गई है। सपा प्रत्याशी का कहना है कि राजनीति से प्रेरित होकर उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है।
आरोप है कि चुनावी प्रचार के दौरान कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन का उल्लंघन कर तूफानी सरोज अधिक वाहनों के काफिले के साथ चलते हुए जगह-जगह रुककर नुक्कड़ सभा कर रहे थे। चुनाव अधिकारी नैपोलियन ने बताया कि इस दौरान 50 से अधिक लोगों को एकत्रित किया गया था। वाहनों पर पार्टी का झंडा लगा था, जबकि चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रोड शो, पदयात्रा, साइकिल, बाइक व वाहन रैली और जुलूस पर रोक लगा रखी है।