सड़क पर लगी दुकान , उमड़ी की खरीदारों भीड़

जौनपुर।  हर वर्ष 28 फरवरी को नगर में लगने वाले वार्षिक छूट मेला में सोमवार को खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। महासेल के इस खास मेले में पुरुष, महिला ग्राहकों का ऐसा रेला उमड़ा कि पैदल एक कदम चलना भी मुश्किल रहा। होली के पहले लगे इस महासेल में जमकर हुई खरीदारी से बाजार चमक उठे। यातायात पुलिस को आवागमन व्यवस्था सुचारु बनाए रखने में पसीने छूट गए। रास्ता जाम में कहीं एंबुलेंस फंसी तो कहीं स्कूल वाहन। घंटों जाम में फंसे लोग बिलबिला उठे। 

 करीब एक दशक पहले शुरू हुए सालाना महासेल में पहले सिर्फ ऊनी वस्त्रों की दुकानें सजती थीं। इधर गत चार-पांच साल से स्टाक में बचे हर सामान को बेचकर गोदाम खाली करने व मूल धन निकालने का यह नुस्खा दुकानदारों को कुछ ऐसा रास आ गया है कि बैग, सिले-सिलाए वस्त्र, सौंदर्य प्रसाधन आदि का भी सेल भी अब लगने लगा है। इस बार सालाना सेल के दस दिन बाद होली का पर्व होने से बाजार कुछ ऐसे गुलजार हुए कि नवाब युसुफ रोड से ओलंदगंज व जहांगीराबाद से बदलापुर पड़ाव तक शहर के मुख्य मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।

Related

JAUNPUR 3998378453442964696

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item