सड़क पर लगी दुकान , उमड़ी की खरीदारों भीड़
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_621.html
जौनपुर। हर वर्ष 28 फरवरी को नगर में लगने वाले वार्षिक छूट मेला में सोमवार को खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। महासेल के इस खास मेले में पुरुष, महिला ग्राहकों का ऐसा रेला उमड़ा कि पैदल एक कदम चलना भी मुश्किल रहा। होली के पहले लगे इस महासेल में जमकर हुई खरीदारी से बाजार चमक उठे। यातायात पुलिस को आवागमन व्यवस्था सुचारु बनाए रखने में पसीने छूट गए। रास्ता जाम में कहीं एंबुलेंस फंसी तो कहीं स्कूल वाहन। घंटों जाम में फंसे लोग बिलबिला उठे।
करीब एक दशक पहले शुरू हुए सालाना महासेल में पहले सिर्फ ऊनी वस्त्रों की दुकानें सजती थीं। इधर गत चार-पांच साल से स्टाक में बचे हर सामान को बेचकर गोदाम खाली करने व मूल धन निकालने का यह नुस्खा दुकानदारों को कुछ ऐसा रास आ गया है कि बैग, सिले-सिलाए वस्त्र, सौंदर्य प्रसाधन आदि का भी सेल भी अब लगने लगा है। इस बार सालाना सेल के दस दिन बाद होली का पर्व होने से बाजार कुछ ऐसे गुलजार हुए कि नवाब युसुफ रोड से ओलंदगंज व जहांगीराबाद से बदलापुर पड़ाव तक शहर के मुख्य मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।