बदमाशों ने पशु व्यापारी से लूटा 18500 रुपये
https://www.shirazehind.com/2022/03/18500.html
जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के पेसारा-सर्की मार्ग पर सुल्तानपुर गांव के पास बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने पशु व्यापारी को पिस्टल सटाकर 18500 रुपये व मोबाइल लूट लिया। पुलिस का कहना है कि आरंभिक छानबीन में दो मांस विक्रेताओं के बीच लेन-देन के विवाद की बात सामने आई है।
सुल्तानपुर गांव निवासी रईस अहमद अंसारी बकरी की खरीद-बिक्री करते हैं। सुबह करीब 11 बजे वह पेसारा से बकरी खरीदकर बाइक से घर लौट रहे थे। सुल्तानपुर गांव के पास ही काले रंगे की बाइक पर सवार गमछे से मुंह ढंके तीन बदमाशों ने गमछा खींचकर रईस अंसारी को गिरा दिया और पीटने लगे। इसी दौरान उनमें से एक ने पिस्टल सटाकर बकरी खरीदने के लिए जेब में रखे 18500 रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया।