प्रधानाचार्य पद का दायित्व सिर्फ वरिष्ठतम शिक्षक को ही दिया जाए : रमेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_348.html
जौनपुर। उ0प्र0मा0शि0संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर वाराणसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक और मंडलीय लेखा परीक्षण कार्यालय में संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की।रमेश सिंह ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को अवगत कराया कि 31 मार्च 2022 को अवकाश ग्रहण करने वाले प्रधानाचार्य का प्रभार किसी भी दशा में कनिष्ठ को न दिया जाय क्योंकि पूर्व में ऐसा होने कारण अनावश्यक विवाद बढ़ाऔर शैक्षिक वातावरण प्रभावित हुआ। इसका संज्ञान लेते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा तत्काल मंडल के जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस आशय का निर्देश जारी कर दिया गया कि प्रधानाचार्य का प्रभार वरिष्ठतम को ही दिया जाय और किसी भी दशा में कनिष्ठ को प्रभार नहीं मिलना चाहिए।रमेश सिंह ने उप शिक्षा निदेशक एवं कार्यालय के पटल सहायकों से 31/03/2022 को अवकाश ग्रहण करने वाले प्रधानाचार्य/शिक्षक/शिक्षिकाओं के पत्रजात जनपद स्तर पर कैम्प लगाकर अविलम्ब प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया।रमेश सिंह ने यह भी अवगत कराया कि अभी तक जनपद जौनपुर से 37 जी0पी0एफ0अंतिम निष्कासन और 33 पेन्शन पत्रावलियां आडिट कार्यालय को प्राप्त हुई हैं जिनमें से कुछ का निस्तारण हो चुका है और अगले सप्ताह तक अवशेष का भी निस्तारण हो जाएगा।इसी क्रम में जि0वि0निरीक्षक जौनपुर से भी मिलकर विभिन्न विद्यालयों से पत्रावलियां यथाशीघ्र मंगाने के लिए अनुरोध किया।इस दौरान रमेश सिंह के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे।