बसुही नदी के किनारे पटरी निर्माण के लिए किया गया भूमि सीमांकन का कार्य

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी के बसुही नदी के किनारे पटरी एवं बीच - बीच में डैम निर्माण के लिए मनरेगा कन्वर्जेंशन के अन्तर्गत कार्य कराने के लिये भूमि सीमांकन का कार्य राजस्व विभाग एवं पंचायती राज विभाग की टीम ने सामूहिक रूप से किया।बामी ग्राम पंचायत के बसुही नदी के किनारे के लिए ग्राम पंचायत करौरा के राजस्व गांव अलापुर से ग्राम पंचायत बामी के राजस्व गांव  राजापुर तक कुल 5437 मीटर नदी किनारे को इस कार्य के लिये चिन्हित किया गया।
गौरतलब है कि विकास खंड मछलीशहर के अन्तर्गत प्रवाहित होने वाली बसुही,विरवा और वरुणा नदी के किनारे वाली कुल 25 ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण की इस महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य प्रस्तावित हैं जिसमे बसुही नदी के किनारे रामगढ़, कल्यानपुर, सहनी, ऊंचडीह,बरांवा,सेमरहो,बामी,अदारी, अलापुर करौरा, भटेवरा,तिलौरा बिरवा नदी किनारे जुडऊपुर,खजुरहट, पहाड़पुर, कोढ़ा,पुराफगुई, ताजुद्दीनपुर,कोटवा,बसहटा, करौंदी,टेकारडीह वरुणा नदी किनारे अमाई, कसेरवा,बसेरवा तथा बसुही और बिरवा दोनों के किनारे स्थित अमारा शामिल हैं।जिसके लिये तिथिवार टीम बनाकर भूमि सीमांकन का कार्य पूरा करने को कहा गया है। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी मछलीशहर अस्मिता सेन ने बीते वृहस्पतिवार को नदी किनारे वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानों साथ ब्लाक मुख्यालय पर बैठक की थी। पटरी निर्माण का कार्य हो जाने से नदियों के किनारे आवागमन सुगम हो जायेगा साथ - साथ वर्षा जल के तीव्र बहाव पर रोक लगेगी जिससे जल संचय होगा और भूमिगत जल स्तर को ऊंचा उठाने में मदद मिलेगी। आज के सीमांकन कार्य में ग्राम पंचायत बामी के प्रधान पति शैलेंद्र सिंह के अलावा बामी के पंचायत सचिव अमित सिंह,बामी के हल्का लेखपाल अभिषेक सिंह, तकनीकी सहायक सुधीर कुमार एवं पंचायत सहायक कनक सिंह तथा पंचायत मित्र संगीता देवी मौजूद रहीं।

Related

जौनपुर 984870106261662954

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item