डीएम , एसपी ने किया मतगणना रूम का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_230.html
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा विकास भवन में बने एम0एल0सी0 चुनाव हेतु मतगणना रूम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी व्यवस्था को देखा और निर्देशित किया कि 12 अप्रैल 2022 को मतगणना सकुशल संपन्न कराए जाएगा किसी प्रकार की असावधानी नही होनी चाहिये।
जौनपुर विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के मतदान के लिए जनपद के 22 मतदान केंद्रों पर आज सुबह 8:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक मतदान हुआ, जिस पर अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, सभी मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। जनपद में आज एमएलसी के निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जनपद में 4.00 बजे अपराह्न तक कुल 98.28 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना 12 अप्रैल 2022 को प्रस्तावित है।