गढ्डे में पलटी बाइक , तीन छात्र गम्भीर रूप से घायल
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_64.html
जौनपुर। जफराबाद नगर पंचायत में बने नए बाइपास पर शनिवार की सुबह बाइक के अनियंत्रित होकर गढ्डे में पलट जाने से तीन परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। लाइन बाजार थाना क्षेत्र निवासी दिव्यांशु, मयंक व अक्षय एक ही बाइक से हर गोविद इंटर कालेज में परीक्षा देने जा रहे थे। बाइपास मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में चली गई। आसपास के लोगों हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाने के साथ ही उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी। हादसे के चलते तीन छात्र परीक्षा से वंचित हो गए।