पांच बड़े बकायेदारों के कनेक्शन कटे , तीन लाख रुपये की हुई वसूली
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_388.html
जौनपुर। बकाया वसूली व विद्युत चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग ने शनिवार को कैंप लगाया। इस दौरान कई मोहल्लों में आकस्मिक चेकिग कर तीन लाख रुपये की वसूली की गई। मछलीशहर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसडीओ अमर सिंह पटेल के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र पर कैंप लगाया गया। इसके अलावा नगर के कई मोहल्लों में सघन जांच की गई गई। टीम ने पांच बड़े बकायेदारों के कनेक्शन भी काट दिए। कैंप में विभाग ने लगभग तीन लाख रुपये की वसूली भी की गई। अवैध व बड़े कनेक्शनधारकों को जल्द से जल्द बकाया जमा करने और कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित किया गया।