ढाई बीघा गेहूं की फसल व रिहायशी छप्पर आग से हुई खाक
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_182.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव में शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग में ढाई बीघा गेहूं की फसल व रिहायशी छप्पर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह पंपिग सेट आदि का प्रयोग कर आग बुझाई। गांव निवासी मनीराम रजक के रिहायशी छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तेज लपटों से उठने वाली चिगारी ने बगल स्थित रघुनाथ, बाबूराम, शांति देवी व मोती आदि की गेहूं की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचे लेखपाल रवींद्र कुमार ने पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।